मणिपुर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी - Zee News हिंदी

मणिपुर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

 

इंफाल : मणिपुर विधानसभा के 28 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की अधिसूचना आज राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी कर दी गई। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

 

अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को बुधवार से 11 जनवरी तक सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन के पर्चे भरने की इजाजत होगी।

 

हालांकि छह जनवरी को एक स्थानीय त्यौहार एमोइनू और नौ जनवरी को मणिपुर के पूर्व राजा गंभीर सिंह की बरसी के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा, लेकिन उम्मीदवार इस दिन भी नामांकन भर सकेंगे।

 

सूत्रों ने बताया कि 12 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 14 जनवरी तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:00

comments powered by Disqus