मणिपुर बंद के दौरान हिंसा - Zee News हिंदी

मणिपुर बंद के दौरान हिंसा

इंफाल : गुरुवार की रात से बंद का आह्वान करने वाले बंद का आह्वान करने वाले ‘हिल डिस्ट्रिक्ट बंद’ के समर्थकों ने मणिपुर के आंतरिक तामेंगलांग में एक पुलिस वाहन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी।

 

के समर्थकों ने मणिपुर के आंतरिक तामेंगलांग में एक पुलिस वाहन सहित तीन वाहनों में आग लगा दी।

 

आधिकारिक खबरों के मुताबिक, सीमा स्थित जिरिबाम से आवश्यक सामनों के साथ आ रहे दो छोटे आकार के ट्रकों में राष्ट्रीय राजमार्ग-53  जो इंफाल-जिरिबाम-सिल्चर को जोड़ता है, के करीब कल आग लगा दी। यह जगह इंफाल से करीब 72 किलोमीटर दूर पश्चिम में है।

 

रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिसबलों ने घटनास्थल पर जाकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाई, जिसके बाद भीड़ ने नोनी पुलिस स्टेशन के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी।

 

राज्य सरकार और सदर हिल्स डिस्ट्रिक्ट कमिटी (एसएचडीडीसी) के प्रतिनिधियों के साथ एक नवंबर को एक करार पर दस्तखत के बाद इसके विरोध में एकीकृत नगा परिषद (यूएनसी) ने बंद का आह्वान किया था। ऑल नगा स्टूडेंट्स एसोसिएशन मणिपुर (एएनएसएएम) ने भी बंद का समर्थन किया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 5, 2011, 12:30

comments powered by Disqus