मणिपुर बंद से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित - Zee News हिंदी

मणिपुर बंद से अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रभावित

इंफाल: एक स्थानीय आदिवासी संगठन की ओर से 12 मई से बुलाए गए 72 घंटे के बंद के कारण मणिपुर के चंदेल जिले के मोरेह इलाके में भारत-म्यामां व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है । यहां से दक्षिण-पूर्व दिशा में करीब 120 किलोमीटर दूर मोरेह में बंद की वजह से किसी तरह का व्यापारिक कामकाज नहीं हो पा रहा है ।

 

यह बंद कुकी राज्य मांग समिति की ओर से बुलाया गया है जिनकी मांग है कि मणिपुर से अलग कर एक कुकी राज्य बनाया जाए ।

 

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय और राज्य सुरक्षा बलों को दो राष्ट्रीय राजमार्ग इंफाल-दीमापुर-गुवाहाटी और इंफाल-जिरिबम-सिलचर में तैनात किया गया है कि ताकि किसी तरह की अनहोनी को रोका जा सके ।

 

सूत्रों ने कहा कि मोरेह में हर रोज करोड़ों रुपए का अंतरराष्ट्रीय कारोबार होता है जिसके जरिए म्यामां से कई जरूरी चीजें मणिपुर में आयात की जाती हैं और भारत निर्मित वस्तुएं म्यामां निर्यात की जाती हैं ।

 

मणिुपर के गृह मंत्री गईखंगम ने केएसडीसी कार्यकर्ताओं से बंद के समापन की अपील करते हुए कहा था, ‘यह तर्कसंगत नहीं है । मणिपुर जैसे छोटे राज्य को किस तरह विभाजित किया जा सकता है ।’  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 13:05

comments powered by Disqus