मणिपुर बम विस्फोट: अब तक 9 लोगों की मौत

मणिपुर बम विस्फोट: अब तक 9 लोगों की मौत

इंफाल : मणिपुर में हुए बम विस्फोट में घायल एक व्यक्ति के कल रात दम तोड़ने के साथ ही इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि खोयाथोंग क्षेत्र में हुए दूसरे बम विस्फोट में आठ लोग मौके पर ही मारे गए थे जबकि बम के र्छे लगने से 10 अन्य घायल हो गए थे।

सूत्रों ने बताया कि खुरई क्षेत्र में हुए पहले बम विस्फोट में दो व्यक्ति घायल हुए थे। दोनों विस्फोटों में आईईडी का इस्तेमाल किया गया। सूत्रों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति या समूह ने दूसरे बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है जिसमें नौ श्रमिक (सभी गैर मणिपुरी) मारे गए थे और 10 अन्य घायल हो गए थे। पहले विस्फोट की जिम्मेदारी प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ली है। सूत्रों ने बताया कि पहले विस्फोट में घायल दोनों व्यक्ति स्थानीय हैं।

सूत्रों ने बातया कि गत 27 जून को उस समय दो गैर मणिपुरी व्यक्ति मारे गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे जब अज्ञात व्यक्तियों ने यहां पास स्थित यूरीपोक क्षेत्र में एक शक्तिशाली बम विस्फोट किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 14, 2013, 12:12

comments powered by Disqus