Last Updated: Friday, September 14, 2012, 10:45
इंफाल : मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में रिसर्च एंड अनैलॉसिस विंग (रॉ) और स्पेशल ब्यूरो के कार्यालय परिसर में एक बम विस्फोट हुआ लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने आज बताया कि संदिग्ध उग्रवादियों ने कल कथित तौर पर टाइमर लगे हुए एक आईईडी बम से विस्फोट किया जिसके कारण कुछ पेड़ों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
लामफेल पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे विस्फोट हुआ। उच्च सुरक्षा वाले इलाके में केन्द्रीय जांच एजेंसी कार्यालय परिसर में बम कैसे रखा या फेंका गया इस मामले की जांच की जाएगी। उग्रवादियों द्वारा कथित तौर पर एक शक्तिशाली ग्रेनेड फेंके जाने के बाद मुश्किल से 12 घंटे बाद बम विस्फोट की यह घटना हुई है। बुधवार को मणिपुर सचिवालय (दक्षिण ब्लॉक) के उच्च सुरक्षा वाले परिसर के भीतर उग्रवादियों द्वारा कथित तौर पर फेंका गया ग्रेनेड मिला था।
पीपुल लिबरेशन आर्मी :पीएलए: की राजनीतिक शाखा प्रतिबंधित रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (आरपीएफ) ने एक बयान में रॉ के कार्यालय पर बम हमले की जिम्मेदारी ली है। इस महीने उग्रवादियों द्वारा किया गया यह पांचवां बम विस्फोट है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 14, 2012, 10:45