मणिपुर में झड़प में चार उग्रवादी मारे गए

मणिपुर में झड़प में चार उग्रवादी मारे गए

इंफाल: मणिुपर में तामेंगलोंग जिले के गड्डई हिल्स क्षेत्र में एनएससीएन-आईएम और जेकियांगरोंग यूनाइटेड फ्रंट के बीच एक गुटीय झड़प में चार उग्रवादी मारे गए ।

अधिकारियों ने आज बताया कि एनएससीएन-आईएम और (जैडयूएफ) के बीच कल कई घंटे तक गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों गुटों के दो-दो उग्रवादी मारे गए । आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि गड्डई हिल्स के नजदीक तैनात असम राइफल्स के जवान घटनास्थल रवाना हो गए हैं ।

दोनों उग्रवादी गुटों के बीच पिछले कई महीनों से गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, जिसका नतीजा दोनों संगठनों के उग्रवादियों के मारे जाने के रूप में निकल रहा है ।

सूत्रों ने कहा कि जैडयूएफ का कहना है कि वह एनएससीएन-आईएम को नगा बहुल तामेंगलोंग जिले से खदेड़ देगा, वहीं एनएससीएन-आईएम ने लोगों के समर्थन का उल्लेख करते हुए क्षेत्र में बने रहने की बात कही है । (एजेंसी)



First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:28

comments powered by Disqus