मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया गया

मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया गया

इंफाल: 1981 के एंग्लो-मणिपुर युद्ध में शहीद मणिपुर के नेताओं की याद में आज यहां देशभक्ति दिवस मनाया गया।

मणिपुर के राज्यपाल गुरबचन जगत और मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने यहां बीर टिकेन्द्रजीत पार्क में स्थापित थंगल जनरल और बीर टिकेन्द्रजीत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये।

जगत और सिंह ने अपने संदेश में लोगों से शांति के लिए कार्य करने की अपील की जिसके बिना विकास का कोई भी कार्य पूरा नहीं हो सकता ।

उन्होंने लोगों से समर्पण भाव से समुदाय की बेहतरी के लिए कार्य करने का आह्वान किया ।

उल्लेखनीय है कि ब्रिटिश शासन ने 13 अगस्त 1891 के युद्ध में मणिपुर को पराजित किया था और मणिपुर को स्व.शासित राज्य के रूप में ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन लाया गया । थंगल जनरल और टिकेन्द्रजीत को उस जगह फांसी पर लटका दिया जहां अब इंफाल पोलो मैदान है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 12:28

comments powered by Disqus