Last Updated: Tuesday, April 2, 2013, 13:26
इंफाल: नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) के एक वरिष्ठ नगा उग्रवादी नेता की मणिपर के पहाड़ी जिले तामेंगलोंग में प्रतिद्वंदी समूह के सदस्यों ने हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि एनएससीएन..के के जनसंपर्क अधिकारी डेविड लवसन को एनएससीएन-इसाक और मुइवा धड़े के संदिग्ध सदस्यों ने कल काफी करीब से गोली मार दी। उस समय डेविड अपने गांव अजुईराम थिउलोन के आसपास घूम रहे थे। यह गांव इंफाल से 95 किलोमीटर पश्चिम की ओर है।
उन्होंने कहा कि शव को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए ले भेजा गया। नगालैंड सीमा के नगा बहुल तामेंगलोंग जिले में वर्चस्व के लिए पिछले काफी समय से दोनों आतंकी समूहों के बीच खींचतान चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 2, 2013, 13:26