मणिपुर में मंत्री के आवास पर ग्रेनेड से हमला

मणिपुर में मंत्री के आवास पर ग्रेनेड से हमला

इम्फाल : उग्रवादियों ने इम्फाल स्थित मणिपुर के सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण मंत्री नामथांग होकिप के आवास पर कल एक शक्तिशाली ग्रेनेड फेंका हालांकि उसमें विस्फोट नहीं हो सका। अधिकारियों ने आज बताया कि न्यू चेकोन इलाके में होकिप के आवास पर दो उग्रवादियों ने शुक्रवार शाम सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकले। होकिप घटना के दौरान घर पर मौजूद नहीं थे लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे।

होकिप ने कल शाम संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पुलिस के बम विशेषज्ञों ने बाद में ग्रेनेड को हटा दिया। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले इलाके में सुरक्षाकर्मी विस्फोटकों के साथ घूम रहे उग्रवादियों की गतिविधियों का पता कैसे नहीं लगा पाए।

मंत्री ने कहा कि ग्रेनेड की पिन उनके घर की दीवार की बाड़ के बाहर मिली जबकि ग्रेनेड शयनकक्ष में आकर गिरा। होकिप ने बताया कि कुछ कुकी उग्रवादियों ने उनसे कुछ समय पहले धन की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

इस बीच नवगठित कुकी नेशनल फ्रंट-एन (केएनएफ-एन) ने घटना की जिम्मेदारी ली। केएनएफ-एन के प्रचार सचिव गो वाईफी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मंत्री के आवास में ग्रेनेड हमले के लिए वे ही जिम्मेदार हैं। वाईफी ने कहा कि संगठन ने ‘पार्टी फंड’ के लिए मंत्री ने धन मांगा था लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार दिया था। मंत्री ने कहा कि उन्होंने उच्च सुरक्षा वाले मंत्रियों के बापुपारा काम्प्लेक्स में सरकारी आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें अभी तक वहां आवास नहीं दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 11:14

comments powered by Disqus