Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 20:04
इंफाल : मणिपुर के बिशनपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में कुकी नेशनल फ्रंट (केएनएफ) के छह उग्रवादी मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर 10वीं असम राइफल्स बटालियन ने उग्रवादियों को सेनापति जिले के कांगचुप और सिंग्दा बांध के बीच घेर लिया।
उन्होंने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उग्रवादी मारे गए गए।
अर्ध-सैनिक बल मुठभेड़ के दौरान आसपास के पहाड़ी इलाकों में भागे उग्रवादियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान चला रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसबीच मौके से चार एके-47, एक ए3 राइफल, एक एम16 राइफल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 20:04