Last Updated: Monday, March 25, 2013, 11:46
इम्फाल : मणिपुर में इम्फाल पूर्व जि़ले के एक गांव में राज्य सरकार के एक अधिकारी के आवास पर उग्रवादियों ने कल शक्तिशाली ग्रेनेड फेंककर हमला किया।
उग्रवादियों ने पौरबी मेयाई लीकेई गांव में राज्य वन विभाग के रेंजर कोंसम अचौबा के आवास पर ग्रेनेड फेंका लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हो सका। अचौबा और उनका परिवार घटना के समय घर पर ही मौजूद थे। किसी व्यक्ति या समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अधिकारी के परिजनों ने बताया कि उग्रवादी संगठन ने करीब एक महीने पहले उनसे बड़ी रकम की मांग की थी लेकिन इसके बाद संगठन ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया।
एक अन्य घटना में थौबल जिला पुलिस के कमांडो ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रेवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांग्लेइपक-प्रोगरेसिव की दो महिला उग्रवादियों को कल गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान थौबल जिले के सेकमैजिन इलाके की निंगोम्बम प्रामोदिनी और निंगथोजम मणिमचा के रूप में की गई है। ये दोनों बहनें हैं।
दोनों बहनों के पास से कुछ गोलियों के साथ नौ एमएम की पिस्तौल के अलावा कुछ पत्र कथित रूप से बरामद किए गए हैं जिनमें लोगों से रकम की मांग की गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 25, 2013, 11:46