मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास विस्फोट

मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास विस्फोट

मणिपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास विस्फोटइम्फाल : मणिपुर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह से कुछ ही मिनट पहले यहां एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ, हालांकि इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यहां फर्स्ट मणिपुर राइफल्स परेड मैदान से लगभग 400 मीटर की दूरी पर मोइरांगखोम पेट्रोल पंप क्षेत्र में सुबह 8.20 बजे के करीब यह बम विस्फोट हुआ।

इसी मैदान पर सुबह 9 बजे स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होना था, जिसमें मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह मुख्य अतिथि थे। पुलिस ने कहा, उग्रवादियों ने सड़क किनारे यह बम लगाया था, जिसकी तीव्रता तो कम थी, लेकिन इस धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। उन्होंने कहा कि यह उग्रवादी संगठनों का काम है ।

स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी निकास द्वार बंद कर दिए। इसके बाद उन्होंने आस पास के क्षेत्रों से गुजर रहे लोगों की तलाशी ली। आज जिस स्थान पर धमाका हुआ है वह मुख्यमंत्री आवास और पुलिस मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 11:19

comments powered by Disqus