Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 00:29
अहमदाबाद : चुनाव आयोग ने आज उम्मीद जताई कि बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बाक्सर मैरीकॉम महिलाओं और युवाओं को मतदान करने के लिये जागरुक करेंगी।
चुनाव आयोग के महानिदेशक अक्षय राउत ने कहा, आयोग ने साइना और मैरीकॉम को अपना राष्ट्रीय एंबेसडर चुना है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और महेंद्र सिंह धोनी इस सूची में शामिल हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों ही गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी। इस संबंध में काम चल रहा है और जल्द ही जागरुकता संदेश जारी होगा। गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को चुनाव होने हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 00:11