मथुरा तेलशोधक कारखाने के डिपो से तेल खेतों में घुसा

मथुरा तेलशोधक कारखाने के डिपो से तेल खेतों में घुसा

मथुरा : दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर स्थित मथुरा रिफाइनरी से संबंद्घ भारत पेट्रोलियम एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के तेल डिपो से बहने वाले तेल ने निकटवर्ती अंगनपुरा गांव के किसानों के खेतों में तबाही मचा दी है।

एचपीसीएल डिपो के मैनेजर एके सिंह और बीपीसीएल डिपो के मैनेजर एसके जैदका ने बताया कि वे डिपो का गंदा तेल यमुना में बहकर जाने वाले नाले में छोड़ते हैं, लेकिन बारिश के चलते नाला ओवरफ्लो होने पर उसका पानी गांव में घुस जाता है। इस मामले में वे कुछ नहीं कर सकते।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से बरसात में यही स्थिति हो जाती है तथा मथुरा रिफाइनरी, एचपीसीएल व बीपीसीएल के अधिकारी उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं देते।

मथुरा रिफाइनरी के कारपोरेट कम्युनिकेशन प्रबंधक वीसी नंदनवार ने इसे पाइपलाइन डिवीजन का मामला बताया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 20:31

comments powered by Disqus