Last Updated: Sunday, September 2, 2012, 21:18
मथुरा : पिछले 24 घंटों में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मथुरा जनपद में अधिकमास के उपलक्ष्य में ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा कर रहे पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा इतने ही गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जब कुछ परिक्रमार्थी माट क्षेत्र से गुजर रहे थे तभी मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के बाबूलाल (60) की उल्टी, दस्त के कारण हालत खराब हो गई। उसके साथी उसे चिकित्सक को दिखाने के लिये एक बैलगाड़ी से ले जा रहे थे तभी पीछे से आते ट्रक ने ट्रक्कर मार दी, जिससे बाबूलाल, संपतबाई (60) निवासी मध्य प्रदेश, संभो निवासी बयाना, भरतपुर की मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके अलावा विमला बाई, अशरफी देवी, चम्पा देवी, निवासी सादाबाद, हाथरस, मदन लाल, नारायण सिंह आदि गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य दुर्घटना में मप्र के ही भोपाल निवासी रूप सिंह तथा एक अज्ञात परिक्रमार्थी की भी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 2, 2012, 21:18