मथुरा में रैगिंग के दौरान चार छात्र घायल

मथुरा में रैगिंग के दौरान चार छात्र घायल

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में नए सत्र में दाखिला लेने वाले कुछ छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा रैंगिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रैगिंग के दौरान आपसी झड़प में चार छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर कालेज प्रशासन ने छह छात्रों को तत्काल हॉस्टल खाली कर देने का आदेश दिया है।

बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार की रात सीनियर व जूनियर छात्रों में झगड़ा हो गया। कॉलेज के रजिस्ट्रार भगवान सिंह का कहना है कि गुरूवार को छात्रों में किसी बात पर मतभेद हो जाने पर झड़प हो गई। वार्डन ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में बीच-बचाव करा दिया था। उन्होंने कहा कि हालांकि यह सामान्य घटना है लेकिन कॉलेज की अनुशासन समिति घटना के कारणों का पता लगाकर उचित कार्रवाई करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 09:19

comments powered by Disqus