Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 14:05

नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत में आज से दो रूपये की वृद्धि की गई है। मदर डेयरी दिल्ली और एनसीआर में दूध का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है और वह इस इलाके में प्रतिदिन तीस लाख लीटर दूध का विक्रय करता है।
अब से मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध दो रूपये मंहगा हो गया है। इसके अलावा इसके अन्य प्रकार के दूध की कीमत में एक रूपये की वृद्धि की गई है। अब फुल क्रीम दूध (पॉलीपैक) के लिए प्रतिलीटर 39 रूपये, टोन्ड दूध (पॉलीपैक) प्रतिलीटर 30 रूपये, टोकन दूध 28 रूपये और डबल टोन्ड दूध 26 रूपये तथा स्किम्ड दूध 22 रूपये प्रतिलीटर देना होगा।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने बताया कि दूध के दामों में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले एक साल से दाम नहीं बढ़ाए गए थे लेकिन अब ऐसा करने पर मजबूर होना पड़ा क्योंकि दूध एकत्र करने की कीमत बढ़ गई है। इसके अलावा बिजली के शुल्क, डीजल तथा पैकेजिंग सामग्री की कीमत भी बढ़ गई है। इस साल अप्रैल में अमूल और क्वालिटी डेयरी ने भी अपने उत्पादों के दाम में वृद्धि की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 14:05