Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 06:22
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे की नर्स भंवरी देवी के लापता होने के मामले में फंसे जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा को किसी भी वक्त मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लापता नर्स भंवरी देवी के मामले की जांच 14 सितम्बर को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने के साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा को इस्तीफा देने की सलाह दी थी। लेकिन मदेरणा ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा शनिवार रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले थे। मुख्यमंत्री ने फिर से मदेरणा को मामले की सीबीआई जांच को देखते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की सलाह दी।
सूत्रों के अनुसार, लापता भंवरी देवी मामले में फंसे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महिपाल मदेरणा की तरफ से करीब एक माह से अधिक समय बाद भी इस्तीफा नहीं देने की वजह से उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने का फैसला किया गया है। इस मामले में मदेरणा का हाथ होने का आरोप है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 11:56