Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 15:56
नई दिल्ली : सीबीआई ने भंवरी देवी के लापता होने के मामले में मुख्य संदिग्ध एवं राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के चिकित्सकों का विचार मांगने का फैसला किया है।
मदेरणा अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर सीबीआई की पूछताछ से बच रहे हैं। उन्हें शनिवार को जोधपुर के मथुरा दास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने कल अस्पताल का दौरा किया और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने कुछ कागजात की भी जांच की। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई उनके स्वास्थ्य के बारे में विशेषज्ञों की राय जानना चाहती है, ताकि इस मामले में मदेरणा से पूछताछ की जा सके।
वहीं, मदेरणा के समर्थक भी उन्हें एम्स स्थानांतरित किए जाने के पक्ष में हैं। इस सिलसिले में एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया था जिसने कल बंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 21:27