'मदेरणा के इशारे पर रची गई साजिश' - Zee News हिंदी

'मदेरणा के इशारे पर रची गई साजिश'

जोधपुर : सीबीआई ने आपने आरोप पत्र में कहा है कि भंवरी देवी के अपहरण की साजिश राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा के इशारे पर सहीराम विश्नोई ने रची। भंवरी की हत्या कर दिए जाने की आशंका है। सीबीआई ने शुक्रवार शाम मदेरणा को गिरफ्तार किया जो भंवरी देवी के बेहद करीब थे और उनकी मुलाकात 2005 में विधायक मलखान सिंह विश्नोई ने कराई थी।

 

जांच एजेंसी ने दावा किया कि मदेरणा और नर्स की एक सीडी जुलाई में आने के बाद पूर्व मंत्री ने मामले को निपटाने के लिए सहीराम को तैनात किया। सीबीआई अदालत में दायर 42 पन्नों के अपने आरोप पत्र में एजेंसी ने कहा, ‘सहीराम ने सोहन लाल और शहाबुद्दीन के साथ बैठक की और 50 लाख रुपए देकर भंवरी से सीडी वापस लेने की योजना बनाई। इस पूरी योजना में शहाबुद्दीन को भंवरी के सामने मुंबई में रहने वाले मदेरणा के एक अमीर दोस्त राजू भाई के तौर पर पेश किया गया।’

 

सीबीआई के मुताबिक, भंवरी को कहा गया कि सीडी के लिए वह रुपए देंगे क्योंकि भंवरी को सोहन और सहीराम पर भरोसा नहीं था। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में बताया कि सोहन लाल ने भंवरी को एक सितंबर को राशि लेने और उसके द्वारा बेची गई कार की राशि को लेने के लिए बिलारा बुलाया। आरोप पत्र के मुताबिक, उन्होंने भंवरी के साथ एक कार में बिलारा के आसपास का सफर किया जिसका महिला ने विरोध किया। इसके बाद सोहन और शहाबुद्दीन ने बलिया की सहायता से कार में उसका गला घोंट डाला। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 00:20

comments powered by Disqus