Last Updated: Thursday, December 8, 2011, 13:42
जोधपुर : लापता नर्स भंवरी देवी प्रकरण में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में चल रहे राजस्थान के बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा को आज दिल्ली से जोधपुर लाया गया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का एक दल महिपाल मदेरणा को दिल्ली से लेकर जोधपुर आया है। मदेरणा की सीबीआई हिरासत की अवधि शुक्रवार को पूरी हो रही है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई लापता नर्स भंवरी देवी के मामले में आरोपी महिपाल मदेरणा को गत 4 दिसंबर को दिल्ली लेकर गई थी।
गौरतलब है कि सीबीआई ने महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई के भाई परसराम बिश्नोई को भंवरी प्रकरण में 2 दिसम्बर को जोधपुर में गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने अगले दिन 3 दिसम्बर को मदरेणा और बिश्नोई को स्थानीय अदालत में पेश किया था और अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 9 दिसम्बर तक के लिए सीबीआई की रिमांड पर सौंप दिया था। सीबीआई इस प्रकरण में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 8, 2011, 19:12