मदेरणा, बिश्नोई की जमानत का विरोध - Zee News हिंदी

मदेरणा, बिश्नोई की जमानत का विरोध

 

जोधपुर : भंवरी देवी मामले में विधायक महिपाल मदेरणा और मलखान सिंह बिश्नोई की जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए सीबीआई ने अदालत से कहा कि इससे गवाह डर रहे हैं और अपने बयान बदल रहे हैं। सीबीआई अदालत में मदेरणा और बिश्नोई की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एजेंसी ने कहा कि यदि आरोपियों को रिहा किया गया तो वे मामले को प्रभावित कर सकते हैं जो अंतिम अवस्था में है। अदालत कल अपना फैसला सुनाएगी।

 

सीबीआई के सरकारी वकील एसएस यादव ने अदालत से कहा कि इस डर के कारण ही सही राम बिश्नोई और उमेश राम बिश्नोई के बयान बदले थे। इस बीच राजस्थान उच्च न्यायालय ने मलखान सिंह की बहन इंद्रा बिश्नोई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर पांच मार्च तक रोक लगा दी और उसे तब तक पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, February 24, 2012, 14:12

comments powered by Disqus