Last Updated: Monday, April 8, 2013, 20:02

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि मधुमक्खी का छत्ता नहीं रहेगा तो शहद कहां से आएगा। पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास में आज आयोजित जनता दरबार के बाद पत्रकारों द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ‘मधुमक्खी के छत्ते’ संबंधी बयान के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि मधुमक्खी का छत्ता नहीं रहेगा तो शहद कहां से आएगा।
राहुल के उस बयान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर प्रश्न को टालते हुए नीतीश ने हलके फुलके अंदाज में कहा कि शहद बहुत गुणकारी चीज है और बिहार में शहद का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 20:02