Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 15:51

भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों एवं पेशनभोगियों को दस प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने आज यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ अब यह मूल वेतन का 90 प्रतिशत तक हो गया है। यह फैसला एक जुलाई 2013 से लागू होगा। मध्य प्रदेश सरकार की इस घोषणा के साथ राज्य के कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता केंद्र के कर्मचारियों के बराबर हो गया है।
First Published: Thursday, September 26, 2013, 15:51