Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:52
भोपाल : केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा भरोसा जताया है कि दो माह बाद नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी जनता का विश्वास अर्जित कर जीत दर्ज करेगी, क्योंकि प्रदेश की भाजपा सरकार सभी मोचरे पर विफल हो चुकी है।
पार्टी की विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज पहली बार भोपाल आए सिंधिया ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम जीत दर्ज कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे, क्योंकि वर्तमान भाजपा सरकार सभी मोर्चो पर असफल साबित हुई है।’
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी की बातों का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि हम सब एकजुट हैं और प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृत संकल्प हैं। एक सवाल के जवाब में सिंधिया ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता पिछले छह माह से एक साथ चुनाव की दिशा में काम कर रहे हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में सिंधिया ने कहा कि यदि भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से सांसद रहे जयभान सिंह पवैया को उनके खिलाफ गुना संसदीय क्षेत्र से टिकट देती है, तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद बनने वाली सरकार का मुखिया कौन होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होने कहा, ‘मैं समझ नहीं पाता हूं कि बार-बार यह प्रश्न क्यों उठाया जाता है। महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कौन मुख्यमंत्री होगा, महत्वपूर्ण यह है कि पार्टी यहां जीतकर अपनी सरकार बनाए।’
उन्होंने यह भी साफ किया कि प्रदेश कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं है। इससे पहले सिंधिया के आज शाम भोपाल पहुंचने पर विमानतल से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तक उनका भव्य स्वागत किया गया। उनकी अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति की पहली बैठक आज रात यहां शुरू होगी, जिसके देर रात तक चलने की संभावना है। चुनाव प्रचार अभियान समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह बैठक तब तक चलेगी, जब तक कि चुनाव को लेकर रणनीति का पूरा ‘रोड मैप’ तय नहीं कर लिया जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:52