Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 22:26
खंडवा : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कारागार से फरार हुए प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के छह सदस्यों का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है, जबकि वह अब तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है। मंगलवार की सुबह खंडवा जेल के शौचालय की दीवार तोड़कर सिमी से जुड़े सात कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों में से एक आबिद मिर्जा को पकड़ लिया गया था, मगर अबु फैजल, जाकिर हुसैन, मेहबूब उर्फ गुड्डू, एजाजुद्दीन अमजद और असलम का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।
पुलिस व जेल प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी खंडवा में डेरा डाले हुए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में बुधवार को वरिष्ठ अफसरों की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी चर्चा हुई। सिमी कार्यकर्ताओं के फरार होने के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं पुलिस द्वारा खंडवा और उसके पास के जिलों में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मुंबई सहित अन्य स्थानों पर फरार कैदियों का पता लगाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इतना ही नहीं आस-पास के राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 22:26