मध्‍य प्रदेश: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ - Zee News हिंदी

मध्‍य प्रदेश: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

 

बालाघाट (मप्र) : बालाघाट पुलिस ने एक पुलिस उप निरीक्षक के नेतृत्व में चल रहे ऐसे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो नगर के रसूखदार लोगों की अश्लील सीडी बनाकर उन्‍हें ब्लेकमेल करता था। कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि नगर के एक व्यापारी मनीष जैन ने पुलिस के समक्ष शिकायत की थी कि एक सेक्स गिरोह द्वारा उन्हें ब्लेकमेल किया जा रहा है तथा वह अभी तक 70 हजार रुपये गिरोह के सदस्यों को दे चुके है, जबकि उससे दो लाख रुपये की और मांग की जा रही है।

 

इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने वारासिवनी अनुविभाग के चंदोरी गांव में इस सेक्स रैकेट के सदस्य कमलेश पटेल, उसकी पत्नी एवं एक महिला शीतल उर्फ लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस सेक्स रैकेट गिरोह का मुखिया एक पुलिस उपनिरीक्षक मेखराम श्रीनील है, जो वर्तमान में मंडला जिले के बमनी बंजर थाने में पदस्थ है। उन्होंने बताया कि श्रीनील सहित गिरोह के तीन सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

 

शीतल उर्फ लक्ष्मी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि गिरोह के सदस्यों द्वारा नगर के एक दर्जन से अधिक लोगों को ब्लेकमेल किया जा रहा है, जिनमें अनेक रसूखदार लोग शामिल हैं। थाना प्रभारी ने कहा कि गिरोह के सदस्यों द्वारा ब्लेकमेल किये जा रहे लोग यदि सामने आते हैं तो अन्य कई मामलों का खुलासा हो सकेगा।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 8, 2012, 18:36

comments powered by Disqus