Last Updated: Saturday, October 15, 2011, 12:57
पुणे : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ‘मन की शांति’ के लिए अपने पैतृक गांव रालेगण सिद्धि में रविवार से एक हफ्ते का मौन व्रत रखेंगे।
‘इंडिया अगेनस्ट करप्शन’ के कार्यकर्ता श्याम असावा ने कहा, ‘एक मजबूत लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली में अगस्त महीने में अपने 12 दिन के अनशन को खत्म करने के बाद अन्ना लोगों से लगातार बात कर रहे थे और वह काफी थक गए थे। उन्हें आराम की जरूरत है। वह ‘आत्मिक शांति’ के लिए एक हफ्ते का मौन व्रत रखेंगे। उन्होंने बताया कि अपनी आध्यात्मिक प्रवृति के चलते वह समय-समय पर मौन व्रत करते रहते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, October 16, 2011, 08:11