`मनमोहन को हटाकर राहुल को लाना चाहते हैं कुछ कांग्रेसी`

`मनमोहन को हटाकर राहुल को लाना चाहते हैं कुछ कांग्रेसी`

`मनमोहन को हटाकर राहुल को लाना चाहते हैं कुछ कांग्रेसी`नई दिल्ली: संसद की कार्यवाही रोकने की रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मोहन सिंह ने गतिरोध के लिए कांग्रेस को भी कोसा और कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता शायद प्रधानमंत्री के पद पर मनमोहन सिंह की जगह राहुल गांधी को लाने के इच्छुक हैं।

राज्यसभा सदस्य मोहन सिंह ने कहा, यह संभव है कि कांग्रेस के कुछ लोग मनमोहन सिंह की जगह युवराज (राहुल गांधी) को लाना चाहते हों। कहीं यह कांग्रेस की आंतरिक चाल तो नहीं है!

उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि भाजपा संसदीय आचार संहिता को ध्वस्त करना चाहती है।

मोहन सिंह ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट `अंतरिम` है क्योंकि लोक लेखा समिति (पीएसी) ने अभी इसकी जांच नहीं की है।

उन्होंने कहा, "पीएसी अनुपयुक्त अनुच्छेद को हटाती है, उसके बाद रिपोर्ट संसद में लाई जाती है, फिर उस पर बहस होती है। लेकिन ऐसा नहीं होना संदेह उत्पन्न करता है।"

सिंह ने इस मांग के लिए भाजपा की आलोचना की कि कोयला ब्लॉक के आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मनमोहन सिंह इस्तीफा देकर विपक्ष को उपकृत नहीं कर सकते हैं। मोहन सिंह ने भाजपा से सवाल किया, क्या आप शून्य पैदा करना चाहते हैं?

सपा नेता ने कहा कि भाजपा का यह रवैया उचित नहीं है, क्योंकि वह सीएजी की रिपोर्ट का उपयोग चुनाव के हालात पैदा करने के लिए कर रही है।

यह पूछने पर कि सपा इस रुख पर कांग्रेस के साथ है कि प्रधानमंत्री को इस्तीफा नहीं देना चाहिए और वह सीएजी की रिपोर्ट पर चर्चा के लिए तैयार है, मोहन सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार को अस्थिर नहीं करना चाहती। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 20:05

comments powered by Disqus