मनमोहन-सोनिया की मौजूदगी में रावण दहन - Zee News हिंदी

मनमोहन-सोनिया की मौजूदगी में रावण दहन

नई दिल्ली : राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी में रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया. श्रीराम लीला कमेटी द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सिंह और सोनिया शाम करीब 6.30 बजे पहुंचे, जिसके बाद 15 मिनट तक आतिशबाजी हुई. इसके बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया.

उधर, मिरिती (पश्चिम बंगाल) में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने दशहरा के अवसर पर देश भर के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि वह इस अवसर पर क्या संदेश देना चाहेंगे, मुखर्जी ने कहा देश के वित्त मंत्री के तौर पर वह लगातार आर्थिक विकास और राजकोषीय घाटे में कमी चाहते हैं. दशहरा पूजा के लिए अपने पैतृक घर पर यहां आये मुखर्जी पूजा संपन्न होने के बाद अपनी बड़ी बहन के घर किरनाहर रवाना हो गए. (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 6, 2011, 20:54

comments powered by Disqus