मनसे के साथ गठबंधन पर उद्धव करें फैसला: अठावले

मनसे के साथ गठबंधन पर उद्धव करें फैसला: अठावले

मुंबई : आरपीआई के नेता रामदाव अठावले ने आज कहा कि मनसे के साथ गठबंधन का निर्णय शिवसेना के नेता को करना है । शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को शिवसेना-भाजपा-आरपीआई के गठबंधन लाने की आलोचना की थी।

अठावले ने कहा, ‘‘राज ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को शिवसेना, भाजपा और आरपीआई के महागठबंधन में शामिल करने का निर्णय अगले हफ्ते होने वाली समन्वय समिति की बैठक में किया जाएगा जिसमें शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे भी शिरकत करेंगे ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे पर निर्णय उद्धव ठाकरे करेंगे ।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:40

comments powered by Disqus