मप्र.कांग्रेस कमेटी को सोनिया की हरी झंडी - Zee News हिंदी

मप्र.कांग्रेस कमेटी को सोनिया की हरी झंडी



नई दिल्ली : कांग्रेस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों के साथ अनुशासन समिति और निगरानी समिति गठित किये जाने की घोषणा की. पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अनुशासन समिति गठित किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश में केन्द्र की संप्रग सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक निगरानी समिति गठित किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है.

सांसद कांतिलाल भूरिया की अध्यक्षता वाली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तुलसी सिलावत, बिसहू लाल सिंह, आरिफ अकील, अरूणोदय चौबे (सभी विधायक) सुंदर लाल तिवारी, घनश्याम पाटिदार, पुष्पा बिसेन, विश्वनाथ दूबे, चन्द्रभागा किराडे और आभा सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बाला बचन, डॉ. प्रभुराम चौधरी, निशित पटेल, सत्यदेव कटारे और रवि जोशी सहित 16 लोगों को महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि गोविंद गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. 48 लोगों को सचिव बनाया गया है. 51 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति बनायी गयी है. 35 लोगों को विशेष आमंत्रित बनाया गया है.

हजारीलाल रघुवंशी की अध्यक्षता में गठित 11 सदस्यीय अनुशासन समिति में महेश जोशी, रामेश्वर निखरा, प्रताप भानु शर्मा, सुरिन्दर सिंह ठाकुर महेन्द्र बोध, मुजीब कुरेशी, प्रीति भागर्व, विनोद डागा, दीपचन्द यादव और रमेश दोषी को शामिल किया गया है. मध्य प्रदेश में केन्द्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए 18 सदस्यीय निगरानी समिति में गठित की गयी है.(एजेंसी)

First Published: Friday, October 7, 2011, 19:44

comments powered by Disqus