मप्र. कांग्रेस में बगावत, चतुर्वेदी निष्कासित

मप्र. कांग्रेस में बगावत, चतुर्वेदी निष्कासित

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर उसका साथ छोड़ने तथा बाद में भाजपा में शामिल हुए विपक्ष के उप नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी को कांग्रेस ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

चतुर्वेदी को निष्कासित करने की घोषणा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी को धोखा देने वाले चतुर्वेदी को निष्कासित कर दिया गया है और अब उनकी कभी पार्टी में वापसी नहीं हो सकेगी।

भूरिया ने चतुर्वेदी पर पार्टी से गद्दारी करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके लिए भाजपा ने उन्हें करोड़ों रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी का कृत्य अक्षम्य है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होने से ऐन पहले चतुर्वेदी ने यह कहकर सदन को चौंका दिया कि वह इस प्रस्ताव का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव में पार्टी ने अनेक ऐसे मुद्दे शामिल नहीं किए हैं, जो भाजपा सरकार को घेरने के लिए जरूरी थे।

उन्होंने अपने नौकर के कथित यौन शोषण के आरोप में वित्त मंत्री का पद गंवाने वाले राघवजी के मामले में सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्विटर’ पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा की गई उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘बच्चा-बच्चा राम का, राघवजी के काम का’। उन्होंने कहा कि यह देश के अस्सी प्रतिशत हिन्दुओं का अपमान है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 22:22

comments powered by Disqus