मप्र: खाद के मुद्दे पर शिवराज उपवास पर

मप्र: खाद के मुद्दे पर शिवराज उपवास पर

मप्र: खाद के मुद्दे पर शिवराज उपवास पर
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार द्वारा उर्वरकों की कीमतों में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को एक दिवसीय `किसान बचाओ अनुष्ठान` (उपवास) शुरू कर दिया है।

शिवराज ने खाद की कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ 15 जून को 24 घंटे का उपवास रखने का ऐलान किया था। उनकी मांग है कि खाद के दामों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, किसान हितैशी उर्वरक नीति बनाई जाए और राज्यों की मांग के अनुसार खाद का आवंटन किया जाए।

भोपाल के बिट्टन मार्केट के दशहरा मैदान में शिवराज के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा भी उपवास पर बैठे हैं। यह उपवास शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इसी तरह सरकार के सभी मंत्री और पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं।

शिवराज ने उपवास को मजबूरी में उठाया गया कदम बताया है। उन्होंने कहा कि उर्वरकों के दाम एक वर्ष में बढ़कर दो गुना से ज्यादा हो गए हैं। इस तरह खेती पर लागत बढ़ेगी और किसान के लिए कृषि कार्य मुश्किल हो जाएगा। केंद्र की नीतियों के खिलाफ हमें उपवास जैसा कदम उठना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 13:32

comments powered by Disqus