मप्र: चलती बस में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़

मप्र: चलती बस में स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में चलती बस में गत 30 मार्च को स्कूली छात्राओं पर रंग और बीयर उड़ेलकर उनके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में पुलिस ने पांच किशोरों को मंगलवार को धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सांवेर थाना क्षेत्र में गत 30 मार्च की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज, सूरज, शैलेंद्र, नीतेश और लोकेश के रूप में हुई है। सभी आरोपियों की उम्र 16 साल के आसपास है और वे घटना के बाद फरार हो गये थे। सूत्रों ने बताया कि पांचों किशोर तीन दिन पहले एक स्कूल बस में सवार हो गये थे। इसके बाद उन्होंने चलती बस में छात्राओं पर जबरन रंग डाल दिया था। फिर उन पर बोतलों से बीयर उड़ेलकर उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी थीं। इन हरकतों से छात्राएं बुरी तरह सहम गई थीं।

उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 354 (स्त्री की लज्जा भंग करना), धारा 294 (अश्लील हरकतें करना), धारा 323 (मारपीट) और अन्य धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 2, 2013, 21:50

comments powered by Disqus