Last Updated: Monday, September 17, 2012, 12:03
भोपाल : भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के ईटखेड़ी के निकट अचारपुरा में हलाली नदी में नहाने उतरे पांच बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार परवलिया गांव निवासी नौ बच्चे कल दोपहर खेलने के लिए अचारपुरा में हलाली नदी किनारे गए हुए थे।
खेल-खेल में इनमें से पांच बच्चे नहाने के लिए नदी में उतर गए। इसी दौरान जब एक बालक डूबने लगा, तो चारों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा और तेज बहाव होने की वजह से वे भी उसके साथ डूब गए। पुलिस के गोताखोरों ने देर शाम तक चार बच्चों के शव निकाल लिए, लेकिन एक बच्चे का शव अब तक नहीं मिला है। जिन बच्चों के शव मिले हैं, उनके नाम अमित (15), शुभम (12), निकेष (13) एवं विशाल (12) बताए गए हैं, जबकि आकाश (12) का शव ढूंढने के प्रयास अब भी जारी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 17, 2012, 12:03