मप्र: परिवार के सामने ही दो बहनों से गैंगरेप

मप्र: परिवार के सामने ही दो बहनों से गैंगरेप

शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा थानांतर्गत ग्राम गधाई रामपुर में जमीनी रंजिश के चलते समीप के गांव आढ़र के चार दबंगों ने मंगलवार को तड़के हथियारों की नोक पर एक किसान परिवार के साथ मारपीट करने के साथ ही दो नाबालिग बहनों के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

इस समूचे घटनाक्रम में पहले तो पुलिस ने बलात्कार पीड़िता बहनों की अनसुनी कर मारपीट का मामला दर्ज किया किन्तु कल देर शाम प्रथक से सामूहिक बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया गया। सभी चारों आरोपी फरार हैं।

पुलिस एवं पीड़ित पक्ष के अनुसार ग्राम गदाई रामपुर के एक कृषक परिवार का आढ़क गांव निवासी जितेन्द्र रावत से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद के चलते सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग एक बजे दबंग जितेन्द्र रावत, महिपाल रावत, राजेश रावत, कुलदीप रावत एवं एक अन्य ने हथियारों से लैस होकर किसान परिवार पर सोते समय हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 12:44

comments powered by Disqus