मप्र में अगले साल विद्युत उत्पादन क्षमता 14000 MW : शिवराज

मप्र में अगले साल विद्युत उत्पादन क्षमता 14000 MW : शिवराज

मप्र में अगले साल विद्युत उत्पादन क्षमता 14000 MW : शिवराज भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि साल 2003 में मध्यप्रदेश की बिजली उत्पादन क्षमता महज 2900 मेगावाट थी, जो अब बढ़कर 10 हजार 400 मेगावाट हो गई है। अगले वर्ष तक यह और बढ़कर 14 हजार मेगावाट हो जायेगी।

चौहान ने मंदसौर जिले में 24 घंटे बिजली प्रदाय के लिये अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि अटल ज्योति अभियान शुरु होने के साथ ही मंदसौर जिला बिजली कटौती से मुक्त हो जाएगा। जिले में निरंतर और पर्याप्त बिजली मिलने से आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा और समृद्धि बढ़ेगी। उन्होंने नागरिकों से बिजली बचत का संकल्प लेने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल ज्योति अभियान पर अब तक 11 हजार करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली बिल जमा करने की परेशानी से मुक्त करते हुए उन्हें फ्लेट दर पर 1200 रुपए प्रति हार्स-पावर वाषिर्क भुगतान की सुविधा दी गई है। यह राशि वर्ष में दो बार देना है।

चौहान ने कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए किये गये उपायों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों से 1500 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीदा जा रहा है जबकि गरीबों को एक रुपए की दर से गेहूं उपलब्ध करवाया जायेगा। कृषि रिण पर ब्याज अब शून्य कर दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 27, 2013, 12:51

comments powered by Disqus