Last Updated: Saturday, April 13, 2013, 21:29
मुरैना (मप्र) : दस महीने पहले शिवपुरी जिले के भानगढ से कुछ लोगों द्वारा अगवा कर मुरैना लाई गई आदिवासी युवती को मुरैना पुलिस ने जिले के तुस्सीपुरा गांव से मुक्त कराया है। पुलिस ने आदिवासी महिला की रिपोर्ट पर आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध अपहरण व सामूहिक बलात्कार का अपराध दर्ज किया है।
महिला ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि अपहरणकर्ता उसे मुरैना ले गए थे। चार महीने तक जीरी गांव के ओमवीर ने बंधक बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ सामूहिक ज्यादती की गई थी। इसके बाद तुस्सीपुरा गांव भेज दिया। तुस्सीपुरा गांव में भी घर में बंधक बनाकर रखा गया।
पीड़ित महिला को एक घर में बंधक बनाकर रखने तथा उसके साथ बलात्कार करने की सूचना मिलने पर शुक्रवार को पुलिस ने तुस्सीपुरा के राजेन्द्र प्रकाश के घर छापा डालकर उसे मुक्त कराया। पुलिस को देखकर सभी आरोपी घर छोड़कर भाग निकले।
पीड़ित महिला ने बताया कि राजेन्द्र, प्रकाश, गुड्डू व ओमवीर उसके साथ पिछले दस माह से लगातार बलात्कार करते रहे हैं। उसे बंधक बनाकर रखा गया था। पीड़ित महिला के अनुसार आठ महीने पहले इन लोगों ने एक अन्य महिला को जबरन लाकर ढाई लाख रुपए में बेचा था। एक अन्य महिला अभी भी इनके कब्जे में है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने बताया कि महिला के बयानों के आधार पर मुरैना पुलिस ने अपराध कायम कर प्रकरण को शिवपुरी पुलिस के लिए स्थानांतरण कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 13, 2013, 21:29