मप्र में छिटपुट हिंसा के बीच मंडी चुनाव संपन्न

मप्र में छिटपुट हिंसा के बीच मंडी चुनाव संपन्न

मप्र में छिटपुट हिंसा के बीच मंडी चुनाव संपन्नभोपाल : मध्य प्रदेश में छिटपुट हिंसा के बीच मंडी समितियों के चुनाव का मतदान संपन्न हो गया। कई स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार भी किया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मतदान के दौरान भिण्ड, मुरैना में कई स्थानों पर जमकर हिंसा हुई। पथराव, गोलीबारी के अलावा मतपेटियों में स्याही व पानी डाल दिया और मतपत्र भी फाड़ दिए गए।

तय कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार 20 दिसंबर को 251 मंडी समितियों के लिए मतदान हुए। चुनाव में 11659 उम्मीदवार मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान के दौरान चंबल इलाके में खासा तनाव रहा। यहां के भिण्ड जिले में पाली में दो गुटों में गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की खबर है। इसी तरह भिण्ड के आधा दर्जन स्थानों पर भी हिंसा, पथराव, मतपत्र फाड़ने की घटनाएं हुई। मुरैना के अलावा ग्वालियर में भी झड़पें हुई हैं।

इसके अलावा कई स्थानों पर मतदाताओं ने अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार तक किया है। मतदान में शांति कायम रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। राज्य में लगभग 50 फीसदी मतदान होने की संभावना जताई जा रही है।

राज्य में गैर दलीय आधार पर हो रहे मंडी चुनाव में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया। मतदान केंद्रों पर किसान,व्यापारी व हम्माल मतदान में हिस्सा लिया। राज्य में 251 मंडी समितियों के चुनाव के जरिए 3012 वाडरे के प्रतिनिधि चुने जाना है। 25 हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 21, 2012, 00:33

comments powered by Disqus