Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 00:10
भागलपुर : मध्य प्रदेश के सिवनी जिला के घनसौर थाना क्षेत्र में 17 अप्रैल को पांच वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के एक आरोपी 35 वर्षीय फिरोज खान को मंगलवार की देर शाम बिहार के भागलपुर जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है।
भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित जैन ने बताया कि मुजाहिदपुर थाना के हुसैनाबाद मुहल्ला में फिरोज अपने मौसा सलाहुद्दीन के घर से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी में स्थानीय लोगों ने काफी सहयोग दिया। बांका जिले के अमरपुर थाना के ढिबरा गांव का रहने वाला फिरोज मध्य प्रदेश में झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड बरेला में वेल्डर का काम करता था। फिरोज को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड की मांग न्यायालय से की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश पुलिस और बिहार पुलिस फिरोज की खोज में बिहार के कई इलाकों में छापेमारी कर रही थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 00:10