मप्र में बनेगा श्रमिक आवास संगठन : चौहान

मप्र में बनेगा श्रमिक आवास संगठन : चौहान

मप्र में बनेगा श्रमिक आवास संगठन : चौहानभोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मजदूरों को मकान उपलब्ध कराने के काम को मिशन के रूप में करने की घोषणा करते हुए कहा है कि इसके लिए ‘श्रमिक आवास संगठन’ गठित किया जाएगा। चौहान ने आज यहां बीएचईएल इलाके के विशाल जंबूरी मैदान पर आयोजित ‘मजदूर महापंचायत’ में प्रदेश भर से आए मजदूरों से संवाद करते हुए कहा कि उनके लिए प्रथम चरण में नगरीय क्षेत्रों में दस हजार आवास बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि तीन लाख रूपये लागत के इन आवास में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा 70 हजार रूपये का अनुदान दिया जाएगा, दस हजार रूपये हितग्राही को देने होंगे तथा शेष राशि बैंकों से ऋण के बतौर मुहैया कराई जाएगी। इस योजना का विस्तार बाद में प्रदेश के छोटे शहरों में भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना’ की भी घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए एक पेंशन फंड गठित किया जाएगा। अब प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी को महंगाई से जोड़ा जाएगा, जिससे महंगाई बढ़ने पर न्यूनतम मजदूरी भी बढ़ेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 20:00

comments powered by Disqus