Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 13:33
भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कटनी, सागर, सिवनी एवं रीवा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से आठ बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गए।
पुलिस के अनुसार सागर जिले की खुरई तहसील के तेवरी गांव में पांचवीं कक्षा की छात्रा रामप्यारी (12) शाम को स्कूल से घर लौट रही थी, तभी तेज बारिश शुरु हो जाने पर वह एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। लेकिन वहां बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना बीना तहसील के खिमलासा गांव की है। जहां अपनी दादी के साथ खेत घूमने गए दो बच्चे आकाश (8) और अजय (10) बारिश से बचने के लिए खेत में ही आम के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गएं। तभी, पेड़ पर बिजली गिरने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
इसी तरह की घटना केसली तहसील के पठाखुर्द गांव में हुई, जहां बिजली गिरने से खिलान आदिवासी (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई। इसके अलावा अन्य( जगहों पर बाकी लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 13:33