Last Updated: Thursday, June 7, 2012, 16:19
सतना : सतना पुलिस ने जिला मुख्यालय से लगभग 65 किलोमीटर दूर बरोधा थानान्तर्गत वन विभाग की नर्सरी के समीप गुरुवार सुबह हुई मुठभेड में राजा गिरोह के चार इनामी डकैतों को मार गिराया जबकि उनके पांच साथी भागने में सफल रहे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजा गिरोह ने गत एक जून को एक व्यापारी धीरेन्द्र साहू का अपहरण कर लिया था और उसके परिजनों से छह लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी।
सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश की सीमा के निकट इस गिरोह के सदस्यों को घेर लिया और आत्मसमर्पण करने के लिये ललकारा लेकिन डकैतों द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस की जवाबी फायरिंग में चार डकैत मारे गए बकि पांच भागने में सफल रहे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 7, 2012, 16:19