Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 17:02
मुरैना (म.प्र) : खनिज माफिया द्वारा युवा आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की होली के दिन ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर की गई हत्या की घटना की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी, कि कल शाम एक बार फिर चंबल नदी से रेत के अवैध उत्खनन में लगे एक ट्रक ने एक पुलिसकर्मी की रौंदकर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य को घायल कर दिया।
मुरैना जिले के सरायछोला थाना प्रभारी टीएन पाल ने बताया कि कल शाम चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन में लगे चार ट्रकों द्वारा रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर उन्होने इन ट्रकों को पीछा किया लेकिन ये सभी ट्रक राजस्थान के धोलपुर की सीमा की ओर भाग गए।
पाल ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना तत्काल सीमावर्ती सागरपाडा थाने को दी, जिस पर वहां मौजूद आरक्षक महेन्द्र सिंह एवं वीरेन्द्र सिंह ने मोटरसाइकिल से इन ट्रकों का पीछा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को पीछा करते देख तीन ट्रक तो आगरा की ओर भाग गये जबकि एक ट्रक मचकुंड की ओर भागा। जब पुलिसकर्मियों ने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की तो चालक ने ट्रक को मोटरसाकिल पर चढा दिया। जिससे आरक्षक वीरेन्द्र सिंह की मौत हो गयी, जबकि महेन्द्र सिंह को गंभरावस्था में धौलुपर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धौलपुर के पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ ट्रक चंबल नदी से अवैध रेत उत्खनन कर धौलपुर की ओर आ रहे हैं इस पर उन्होंने पुलिस को उन ट्रकों को पकडने के निर्देश दिये थे लेकिन ट्रक चालक ने मोटरसाकिल को कुचल कर एक पुलिस आरक्षक की हत्या कर दी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 17:02