मप्र सरकार का खनन माफिया से संबंध: दिग्विजय

मप्र सरकार का खनन माफिया से संबंध: दिग्विजय

बड़वाह: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा की कथनी और करनी में अंतरवाली पार्टी बताते हुए आरोप लगाया है कि उसने पिछले आम चुनाव में अपने घोषणा पत्र में किसानों का पचास हजार रुपये तक का कर्ज माफ करने का वायदा किया था, लेकिन अब राज्य सरकार उससे मुकर रही है। उन्‍होंने राज्‍य सरकार पर खनन माफिया से जुड़े होने का आरोप भी लगाया और कहा कि खनन माफिया की सरकार के साथ गहरे पैठ है।

महेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार देवेन्द्र साधो के पक्ष में महेश्वर में आज एक सभा को संबोधित करते हुए सिंह, जो इस प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं, ने कहा कि हमारी तत्कालीन सरकार ने दस साल तक किसानों को पांच हार्स पावर तक के सिंचाई पंपों एवं गरीबों के घरों में एक बत्ती बिजली कनेक्शन मुफ्त में दिए थे, लेकिन भाजपा सरकार अब किसानों को बिजली बिल नहीं चुकाने पर जेल की हवा खिला रही है।

उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश की जनता को सुराज दिया था, लेकिन अब वह भाजपा के कुशासन से परेशान हैं। सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस सचिव अरूण यादव एवं राज्यसभा सदस्य डा. विजयलक्ष्मी साधो ने भी संबोधित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 21:49

comments powered by Disqus