मप्र: स्टेशन आगजनी मामले में 12 गिरफ्तार

मप्र: स्टेशन आगजनी मामले में 12 गिरफ्तार

भोपाल : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हुए आगजनी के मामले में 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में एक रेलवे कर्मचारी सहित दो लोगों की मौत हो गई थी।

ज्ञात हो कि मंगलवार सुबह गुलाबगंज रेलवे स्टेशन के करीब रेल पटरी को पार करते वक्त दो बच्चों की रेल से कटकर मौत हो गई थी। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से मारपीट कर कार्यालय में आग लगा दी थी। हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति सहित स्टेशन प्रबंधक संकेत बंसल, एक कर्मचारी भगवानदास घायल हो गए थे। उपचार के दौरान भगवान दास तथा इस अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि स्टेशन प्रबंधक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

विदिशा के पुलिस अधीक्षक वी.पी चंद्रवंशी ने बुधवार को बताया है कि रेलवे स्टेशन पर उत्पात व आगजनी करने के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गुलाबगंज रेलवे स्टेशन पर हुए उपद्रव के बाद मंगलवार को चार घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा जिससे इसका असर यहां से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन पर देखा गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 15:27

comments powered by Disqus