Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 22:45

पनिहाटी (पश्चिम बंगाल) : राष्ट्रीय स्तर पर एक तरह से चौथे मोर्चे का आह्वान करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि क्षेत्रीय दलों को एकजुट होना चाहिए और केन्द्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहिए।
ममता ने यहां उत्तरी 24 परगना जिला कस्बे में आयोजित पार्टी की रैली में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘यह नारा होना चाहिए कि तीसरी संप्रग सरकार नहीं चाहिए। सभी क्षेत्री दलों को एकजुट होना चाहिए ताकि केन्द्र में स्थिर एवं लोगों के अनुकूल सरकार बनायी जा सके।’ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव में संप्रग सत्ता में नहीं आयेगी।
उन्होंने कहा, ‘एक, दो, तीन, संप्रग सरकार की विदाई। हम दिल्ली में सत्ता की कुर्सी पर बदलाव चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सभी विपरीत परिस्थितियों को झेलने की ताकत है और हम सुनिश्चित करेंगे कि लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी संप्रग सरकार का गठन नहीं हो।’ ममता कांग्रेस एवं माकपा द्वारा उनकी सरकार के खिलाफ कथित साजिश के बारे में रैली में करीब दो घंटे तक बोलती रहीं। उन्होंने केन्द्र सरकार पर पश्चिम बंगाल के साथ बदला निकालने का आरोप लगाया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 22:45