Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 17:20
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोकोलकाताः पश्चिम बंगाल के भवानीपुर और बशीरहाट उत्तर विधानसभा चुनावों में रविवार को उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए.
दोपहर तक दोनों विधानसभाओं में 24 फीसदी और 44 फीसदी मतदान हुआ था. कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिब्येंदु सरकार ने कहा कि दोपहर एक बजे तक भवानीपुर में 24 फीसदी और
बशीरहाट उत्तर में 44 फीसदी मतदान हुए थे. उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हुए और अब तक कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है.
भवानीपुर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव मैदान में थीं. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद के लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर विधानसभा में प्रवेश के लिए चुनाव लड़ा. भवानीपुर में मुख्य मुकाबला ममता बनर्जी और सीपीएम के उम्मीदवार नंदिनी मुखर्जी के बीच है.वोटों की गिनती 28 सितंबर को होगी.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 22:50