Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 00:33
जी न्यूज ब्यूरो कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर विवाद में घिर गई हैं। इस बार पब्लिसिंग हाउस ‘मित्रा एंड घोष’ ने आरोप लगाया है कि ममता की नीतियों की आलोचना वाली एक पुस्तक के प्रकाशित होने के बाद राज्य सरकार उसे निशाना बना रही है।
किताब पर हालांकि, प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन पुलिस की एक टीम ने कथित रूप से पब्लिसिंग हाउस के कार्यालयों की तलाशी ली है और जिस काउंटर से किताब बेची जा रही थी, उसे बंद कराया गया।
ज्ञात हो कि ‘ह्वाट मुस्लिम शुड डू’ शीर्षक वाली किताब को पुलिस के पूर्व अधिकारी नजरूल इस्लाम ने लिखा है। इस किताब में कथित रूप से अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति सहित विभिन्न मसलों पर ममता सरकार की आलोचना की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक किताब में यह भी कहा गया है कि ममता सरकार राज्य में मुस्लिमों की दशा सुधारने में नाकाम हुई है।
इसके पहले गत अप्रैल में जाधवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद ममता की चारों तरफ आलोचना हुई थी। प्रोफेसर ने ममता से सम्बंधित एक कार्टून इंटरनेट पर जारी किया था।
First Published: Monday, September 3, 2012, 16:18